दिल्ली विश्वविद्यालय में चुनाव कल, थम नहीं रही हिंसा, पकड़े गए 100 से अधिक बाहरी छात्र

By: Shilpa Thu, 21 Sept 2023 7:31:47

दिल्ली विश्वविद्यालय में चुनाव कल, थम नहीं रही हिंसा, पकड़े गए 100 से अधिक बाहरी छात्र

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव शुक्रवार को होने जा रहे हैं, लेकिन वहाँ पर हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। तीन साल बाद हो रहे छात्र संघ के चुनाव में ABVP और NSUI के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिल रहा है। ताजा घटना दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के उम्मीदवार अमरेंद्र यादव पर हमले की है। बीते तीन दिन के भीतर एबीवीपी और एनएसयूआई की ओर से हिंसा की कई वीडियो को जारी करके एक दूसरे पर हिंसा का आरोप लगाया है। गुरुवार को एनएसयूआई की ओर से कन्हैया कुमार और एबीवीपी की ओर आशुतोष सिंह ने एक दूसरे पर हिंसा करने का आरोप लगाया।

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि एबीवीपी के लोग महिला कॉलेज में घुस रहे हैं लेकिन पुलिस हमारे ही लोगों को पकड़ रही है। एबीवीपी कैंपस में हिंसा का माहौल बना रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों दिल्ली विश्वविद्यालय की हिंसा गंभीर विषय है। कैंपस में दूसरे राज्यों और देशों के बच्चे यहां पढ़ते हैं सभी का परिवार चिंतित है। तीन साल बाद ये चुनाव हो रहा है इसलिए पावर का दुरुपयोग करके गुंडागर्दी को बढ़ावा मिल रहा है। चुनाव की प्रक्रिया में शुरु से ही गड़बड़ी रही। इस साल जो चुनाव लड़ रहे हैं उनको उम्र में तीन साल की छूट दी गई। दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को ये घटनाएं चोट पहुंचाती हैं।

कन्हैया कुमार के आरोपों पर पलटवार करते हुए एबीवीपी के मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह ने कहा कि कन्हैया कुमार झूठ बोल रहे हैं NSUI के लोग कैंपस में डंडा लेकर घूम रहे हैं। एनएसयूआई राजस्थान और बाहर से लोगों को बुलाकर कैंपस में हिंसा का माहौल बना रही है। पुलिस ने तमाम लोगों को हिरासत में लिया तो एनएसयूआई कह रही है कि पुलिस उनके ऊपर कार्रवाई कर रही है। कैंपस का माहौल खराब करनेके लिए NSUI ही जिम्मेदार है।

जांच में पकड़े गए 100 से अधिक बाहरी छात्र

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में कैसे पैसा और ताकत का प्रदर्शन हो रहा है उसकी एक बानगी बुधवार को दिखी, जब दिल्ली पुलिस ने कैंपस में घूम रही गाड़ियों की जांच की और लोगों से आई कार्ड मांगे तो पता चला कि 100 से ज्यादा लोग बाहर से आए हुए थे। यही नहीं पुलिस ने 30 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों का भी चालान किया, जो कैंपस के प्रचार में हिस्सा ले रही थी।

ज्ञातव्य है कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव शुक्रवार को है। 50 से ज्यादा कॉलेज के छात्र इसमें हिस्सा लेंगे। मेट्रो का पास, छात्राओं के लिए महावारी छुट्टी, नए हॉस्टल और फीस कम करने का वादा किया गया है, लेकिन कई दिनों से हो रही मारपीट की घटना ने आम छात्राओं की चिंता जरुर बढ़ा दी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com